232 यूनिट रक्त दान किया

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक और राष्ट्रीय सेवा योजना सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में लगाया गया।
जिसमे 232 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
संयोजक संजय गोयल और अविनाश पाटनी ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों में रक्तदान करने का उत्साह देखते ही बनता था, रक्त संग्रह के लिए मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, और संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल जयपुर के डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर आनंद भालेराव ने इस सेवा गतिविधि की सराहना करते हुवे सभी को बधाई दी।
वाइस चांसलर इनचार्ज दिनेशचंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, साथ ही एनएसएस चेयर पर्सन प्रोफेसर राजेश कुमार, और प्रोफेसर डा हेमलता मंगलानी, राजेश्वरी गोयल आदि ने भी रक्तदान कर रक्तदाताओं की होसलाफजाई की। एनएसएस के सत्यम राय का विशेष सहयोग रहा।
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता सचिव रमाकांत काबरा के साथ ही पदम जैन, दिनेश गोधा, मुकेश गोयल, संजय नागर, रोहित सुराणा , पीयूष लुहाड़िया, संजय गोयल, अविनाश पाटनी, अनिशा पाटनी आदि क्लब सदस्यो के साथ ही स्काउट गाइड का भी विशेष सहयोग रहा। सचिव रमाकांत काबरा ने यह जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.