राष्ट्रीय वंदना के रूप में करें 21 दिन सूर्य नमस्कार, मिलेगा भारत सरकार से प्रशस्ति पत्र

Spread the love

किशनगढ़, 5 जनवरी। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के साथ ही हार्टफुलनेस, नेशनल योगासन स्पोट्र्स बोर्ड, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार व फिट इंडिया द्वारा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय वंदना के रूप में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय वंदना के रूप में सूर्य नमस्कार कर इसकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी व संस्था को आयुष मंत्रालय द्वारा 21 दिन उपरांत ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र जारी किया जाएगा।

रोज करने होंगे 13 सूर्य नमस्कार

पतंजलि के मुख्य संगठन भारत स्वाभिमान के किशनगढ़ तहसील संयोजक गिरधारी अमरवानी ने बताया कि प्रतिभागी के लिए 21 दिन तक प्रतिदिन 13 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूर्य नमस्कार के बाद प्रतिभागी, संस्था या स्वयंसेवक को प्रतिदिन अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इक्कीस दिन पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा प्रतिभागी स्वयंसेवक व संस्था को ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी अवधि 1 जनवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक निर्धारित की गई है, इसमें प्रतिभागी लगातार या कोई दिन छोड़ते हुए कुल 21 दिन का लक्ष्य पूर्ण कर सकता है।

30 जनवरी तक होंगे पंजीयन

अब भी अगर कोई प्रतिभागी 30 जनवरी 2022 तक भी इस आयोजन में ऑनलाइन अपना पंजीयन करवा लेता है और लगातार सूर्य नमस्कार करके ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता है तो भी वह 20 फरवरी को अपनी 21 दिन की इस सूर्यनमस्कार की यात्रा को पूर्ण कर लेगा। इसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत व संस्थागत भी शिरकत कर सकते हैं। संस्था को एक्सेल शीट में प्रतिभागियों के नाम दर्ज करने होंगे । 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के इस महायज्ञ में शिरकत करने के लिए प्रतिभागी गूगल पर 75 करोड सूर्य नमस्कार टाइप करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.