
बल्ली और बालातों की गवार के बूथ पर लगाए पार्टी का झण्डा एवं स्टिकर
लंपी वायरस से ग्रसित गौधन के जाने हालचाल
बूथ अध्यक्षों पूर्व सैनिकों के साथ गौ सेवकों का किया सम्मान
राजसमन्द. सांसद दीया कुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की विधानसभा भीम में बली और बालातों की गवार के बूथ पर पार्टी का झण्डा एवं स्टिकर लगाते हुए कहा कि भाजपा का झंडा अब विश्वास और विकास का प्रतीक बन चुका है। बूथ स्टार पर झंडा और स्टिकर लगाने का अर्थ यह हुआ कि अब घर घर में भाजपा का परचम पहुंच चुका है, तभी तो हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में जाने जाते हैं जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है। आम जनता ने मोदी सरकार की राष्ट्रवादी नीतियों को स्वीकार किया है और इसी कारण मोदीजी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद दीया ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम कथनी और करनी में अंतर रखने वाले लोग नहीं है, जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। विपक्ष की सरकारों ने गरीबों को मिटाने का कार्य किया है, वहीं मोदी सरकार ने गरीबी मिटाने का कार्य किया है। हम विपक्ष की तरह गरीबी की आंच पर राजनीति की रोटियां नहीं सेकते। मोदी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप दिया है जिससे उनके जीवन यापन में बड़ा बदलाव आया है।