भाजपा का झंडा बना विश्वास और विकास का प्रतीक : दीया कुमारी

Spread the love

बल्ली और बालातों की गवार के बूथ पर लगाए पार्टी का झण्डा एवं स्टिकर

लंपी वायरस से ग्रसित गौधन के जाने हालचाल

बूथ अध्यक्षों पूर्व सैनिकों के साथ गौ सेवकों का किया सम्मान

राजसमन्द. सांसद दीया कुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की विधानसभा भीम में बली और बालातों की गवार के बूथ पर पार्टी का झण्डा एवं स्टिकर लगाते हुए कहा कि भाजपा का झंडा अब विश्वास और विकास का प्रतीक बन चुका है। बूथ स्टार पर झंडा और स्टिकर लगाने का अर्थ यह हुआ कि अब घर घर में भाजपा का परचम पहुंच चुका है, तभी तो हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में जाने जाते हैं जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है। आम जनता ने मोदी सरकार की राष्ट्रवादी नीतियों को स्वीकार किया है और इसी कारण मोदीजी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद दीया ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम कथनी और करनी में अंतर रखने वाले लोग नहीं है, जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। विपक्ष की सरकारों ने गरीबों को मिटाने का कार्य किया है, वहीं मोदी सरकार ने गरीबी मिटाने का कार्य किया है। हम विपक्ष की तरह गरीबी की आंच पर राजनीति की रोटियां नहीं सेकते। मोदी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप दिया है जिससे उनके जीवन यापन में बड़ा बदलाव आया है।

सेवा पखवाड़े के तहत बूथ स्तर पर हुए कार्यक्रम के दौरान ही सांसद ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्राम वासियों से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए लंपी वायरस से ग्रसित गौधन के हालचाल जाने और सरकार तथा सरकारी नुमाइंदों के द्वारा जमीनी स्तर पर की जा रही दवा वितरण प्रणाली और किये जा रहे इलाज के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। बलि-जस्सा खेड़ा में बूथ अध्यक्षों एवं आर्मी से रिटायर्ड सैनकों के सम्मान के साथ लंपी बीमारी में गौ सेवा करने वाले गौ सेवकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.