उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल की डिविजनल काउंसलिंग की बैठक

Spread the love

जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल की डिविजनल काउंसलिंग बैठक 20 अप्रेल को फुलेरा में आयोजित की गई। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित के फुलेरा जम्मू तवी गाड़ी से आने पर फुलेरा के रेलवे कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्हें फुलेरा जंक्शन से सामुदायिक भवन रेलवे ले जाया गया और वहां पर डिविजनल काउंसलिंग बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और पुरानी पेंशन बहाल करने जैसे अहम मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे में की जाने वाली डिविजनल काउंसलिंग मीटिंग फुलेरा में पहली बार आयोजित की गई। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे की जयपुर, बांदीकुई, रेवाड़ी, सीकर, किशनगढ़ और फुलेरा शाखाओं से शाखा पदाधिकारियों एवं स्थानीय कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता सुनील यादव ने की। मंच संचालन दिनेश सुरेलिया ने किया।

पुरानी पेंशन योजना पर हुई चर्चा

महेश शर्मा (खवारानीजी) सीएनडब्लू फुलेरा द्वारा मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित को भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी शाखाओं के पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को बार-बार प्रताड़ित करना एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं उन प्रशासनिक अधिकारियों पर नकेल लगाने की बात कही।
उन्होंने आगामी समय में केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने की रूपरेखा पर कार्य करने की बात कही।
मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने फुलेरा के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

सभा अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने डिविजनल काउंसलिंग बैठक में सम्मिलित सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार जताया।
बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, मंडल उपाध्यक्ष महेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान, मंडल कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, मंडल संयुक्त सचिव मोहन पूनिया, मंडल सहायक सचिव राजेश मीणा, सेंट्रल वर्किंग कमेटी के मेंबर लोकेश नारद, भरत लाल मीणा, कोआपरेटिव बैंक के संचालक जगदीश यादव सुनील कुमार यादव शाखा अध्यक्ष फुलेरा(1), दिनेश सुरोलिया शाखा सचिव फुलेरा(1), भागचंद गुर्जर शाखा सचिव फुलेरा(2), गुलाबचंद शाखा अध्यक्ष फुलेरा (3), रूपचंद सैनी शाखा सचिव फुलेरा (3), हीरालाल यादव, महेश शर्मा (खवारानीजी), याकत अली, महेंद्र, लालचंद मीणा, श्रवण यादव, सुदर्शन शर्मा, अतुल, लोकेश, अनवर हुसैन, राघवेंद्र सिंह, दीपक कुमावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *