
जयपुर। राजस्थान में आयोजित सीधी भर्ती पटवार परीक्षा 2021 के तहत चयनित 5486 अभ्यर्थियों को राजस्व मंडल की ओर से बुधवार को जिलों का आवंटन किया गया है। इन अभ्यर्थियों को संबंधित जिला कलेक्टर्स की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।
राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार 6 जुलाई को राज्य के सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों से आए प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र जारी करने से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
8 जुलाई को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
अतिरिक्त निबंधक दीप्ति शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कलेक्टर्स 8 जुलाई को नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। इनके प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद 18 जुलाई को पटवार प्रशिक्षण स्कूलों में ज्वाइन कराया जाएगा। इसके बाद सभी पटवारियों को आवंटित जिले में आरआरटीआई अजमेर की ओर से स्थापित स्थाई अथवा अस्थाई पटवार प्रशिक्षण स्कूलों में 6 माह की अवधि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जयपुर जिले को मिले 51 नए पटवारी
पटवार परीक्षा के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए जिला आवंटन के तहत अजमेर के 307, अलवर 146, बांसवाड़ा 177, बारां 117, बाड़मेर 190, भरतपुर 228, भीलवाड़ा 318, बीकानेर 128, बूंदी 117, चित्तौड़गढ़ 191, चुरू 107, दौसा 53, धौलपुर 80, डूंगरपुर 147, श्रीगंगानगर 185, हनुमानगढ़ 38, जयपुर 51, जैसलमेर 76, जालौर 114, झालावाड़ 193, झुंझुनूं 34, जोधपुर 153, करौली 83, कोटा 95, नागौर 158, पाली 232, प्रतापगढ़ 102, राजसमंद 175, सवाई माधोपुर 110, सीकर 97, सिरोही 100, टोंक 146, उदयपुर जिले के लिए 275 और उपनिवेशन विभाग के लिए 115 अभ्यर्थी आवंटित किए गए है।