मरीजों को दूध, फल वितरित किया महावीर जन्म जयंती महोत्सव अंतर्गत किए सेवा कार्य

Spread the love


मदनगंज-किशनगढ़। भगवान महावीर स्वामी जयंती महोत्सव के अवसर पर दिगम्बर जैन ज्ञानोदय नवयुवक मंडल की ओर से परोपकार दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन सेवा कार्यों की धूम मची। ज्ञानोदय नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी व मंत्री इंदरचंद पाटनी ने बताया कि सोमवार को महावीर जयंती पर सेवा कार्यों के तहत सुबह वाईएन अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध, बिस्किट, दोपहर में फल वितरित किए गए वहीं दोपहर में जैन समाज के युवाओं ने उत्साह से रक्तदान कर महादान किया। और महावीर जयंती के अवसर पर रक्तदान करने वाले सदस्यों की सूची बनाई जो आवश्यकता अनुसार समय-समय पर रक्तदान करेंगे। वहीं सांय निर्धन बस्ती में 1008 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई और बच्चों को बिस्कुट बांटे। सुभाष चौधरी ने बताया कि इस दौरान भगवान महावीर के जयकारों से शहर गुंजा। सभी ने जोर-जोर से भगवान महावीर के जयकारे लगाए और जियो और जीने दो का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
कार्यक्रम संयोजक गौरव पाटनी ने बताया कि इससे पूर्व रविवार को सेवा कार्यों के तहत 1500 गायों के लिए लापसी, चारा एवं गुड की 100 पेटियां वितरित की गई। इसके तहत मदनेश गौशाला, राधा माधव गौशाला, सुग्रीव गौशाला व श्रीगोपाल गौशाला में गायों को लापसी, चारा व गुड खिलाया गया। दोपहर में कबूतरशाला में धान डाला गया।

ये होंगे सेवा कार्य
मीडिया प्रवक्ता गौरव पाटनी ने बताया कि मंगलवार प्रातः 8 बजे जरूरतमंद को खाद्य किट वितरण कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी वहीं प्रातः 10 बजे विद्यालय में फीस माफी कार्य किया जाएगा। विकास पाटनी ने बताया कि सेवा कार्यों के तहत 10 अप्रैल तक लगातार 10 दिन तक सेवा भारती में जरूरतमंद के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा दो जगह चलने वाली इन्द्रा रसोई योजना में भी दोनों समय भोजन की व्यवस्था की गई।
इस दौरान ज्ञानचंद पाटनी, हेमंत छाबड़ा, सुलोचना कासलीवाल, सिंपल बाकलीवाल, अंकुर पाटनी, पंकज गंगवाल, आदेश पाटनी, सिंपल बाकलीवाल, सुरेश बगड़ा, आर्वी पाटनी,उषा गोधा, भव्य जैन, पीयूषअजमेरा, अंतिमा कासलीवाल, निश्चल पाटनी, सिम्पी पाटनी, दिव्य जैन, पवन पाटनी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.