जरूरतमंद लोगों को किए कंबल वितरित

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा किशनगढ़ के सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आज तृतीय दिवस पर जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित किए। मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरत मन्द परिवारों को महाराणा प्रताप शाखा के सदस्यों ने 51 परिवारों को कम्बल वितरित किये l कम्बल पाकर परिवारो की आँखों मे श्रद्धा के भाव उतर आए और परिवारों ने सदस्यों को आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम प्रभारी भगवती प्रसाद अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल एवम पुरुषोत्तम पारीक ने लुहार बस्ती, बंजारा बस्ती, ढोली बस्ती आदि जगहों पर जाकर परिवारो को कम्बल देकर पुण्यलाभ कमाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख रूपेंद्र का महाराणा प्रताप शाखा के अध्यक्ष नीरज राठी ने उपरणा पहनाकर स्वागत किया , सांस्कृतिक प्रभारी राजेश बंसल ने कम्बल प्रभारी भगवती प्रसाद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल एवम पुरुषोत्तम पारीक का उपरणा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुकेश राँदड़, दीपक पुंगलिया, कन्हैया लाल सेन,अनूप केजरीवाल, रवि छापोलिया, शुभम जगनांनी शाखा सचिव मुकेश शर्मा, राजेश बंसल ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.