बाली उमर में दिल दे गया दगा

Spread the love

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में मधुबाला का नाम भी शुमार है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में मधुबाला को ‘वीनस’ नाम से भी पुकारा जाता था। एक्ट्रेस के बारे में यह किस्सा काफी मशहूर था कि वे इतनी खुशमिजाज थीं कि अपनी हंसी नहीं रोक पाती थीं। यही वजह थी कि एक्ट्रेस के हंसने की आदत के कारण फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का एक सीन पूरे सात दिनों तक शूट नहीं हो सका था।
इस एक्ट्रेस का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया था। हम आपको मधुबाला की लाइफ से जुड़े कुछ सुने और अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी था। वहीं मधुबाला और दिलीप कुमार एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में किशोर कुमार की एंट्री हुई और इसके कुछ दिन बाद दोनों ने शादी कर ली थी। मधुबाला को दिल से जुड़ी एक रेयर बीमारी थी, जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही थी। कहते हैं कि बीमारी के दिनों में किशोर कुमार भी एक्ट्रेस को कभी कभार ही देखने जाया करते थे और मधुबाला का ज्यादातर समय अकेलेपन में रोते हुए ही कटता था। मधुबाला की बहन मधुर भूषण की मानें तो मधुबाला लगभग नौ साल तक बिस्तर पर रही थीं। इस दौरान वे बेहद कमजोर हो चुकी थीं और उनका वजन कम हो गया था। इसकी वजह से वह सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गई थीं. एक्ट्रेस को इस बात का गम सताता था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ काम कर चुके कई लोग उनका हालचाल तक पूछने नहीं आते थे। वे अक्सर इलाज कर रहे डॉक्टर से यह कहती थीं कि वे मरना नहीं चाहती थी।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था कॅरियर

मधुबाला बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 40 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। देखते ही देखते यह बच्ची बड़े होने पर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में छा गई थी। मधुबाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 1969 में उनकी मौत हो गई थी। मधुबाला 14 फरवरी को पैदा हुई थीं। यह वो दिन है, जिसे जिसे प्यार का प्रतीक माना जाता है। 14 फरवरी को मधुबाला की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। यानी आज मधुबाला हमारे बीच होतीं तो 90 साल की होतीं। लेकिन उनके दिल ने ही उनकी जान ले ली।
मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज जहान बेगम दहलवी था। लेकिन जब वह फिल्मों में कदम रख रही थीं तो एक्ट्रेस देविका रानी ने उन्हें मधुबाला नाम दिया। बीस साल से भी लंबे कॅरियर में मधुबाला ने 60 फिल्में कीं। बीमारी की वजह से मधुबाला की हालत खराब होती चली गई और फिर 1969 में उनका निधन हो गया। मधुबाला के दिल में बचपन से ही छेद था। इसकी वजह से मधुबाला काे सांस लेने में तकलीफ होती थी। इलाज के बाद भी मधुबाला ठीक नहीं हो सकीं और चल बसीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.