
मदनगंज-किशनगढ़.
भाग्योदय कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से चल रहे दस लक्षण महापर्व के दसवें दिवस ब्रह्मचर्य धर्म की पावन बेला पर मूलनायक 1008 महावीर स्वामी के प्रथम अभिषेक व शांति धारा करने का सौभाग्य कमल पलाश बजाज परिवार सुभाष चन्द अजीत तरूणा अभिनन्दन मेहुल दोसी परिवार को मिला।
पाण्डु शिला पर विराजमान आदिनाथ स्वामी के शान्ति धारा महेन्द्र अजय रजत जैन गंगवाल परिवार चन्द्र प्रभु के शान्ति लाल अशोक कुमार राजकुमार संजय सेठी परिवार शान्ति नाथ प्रभु के आनन्द अंकित कियान बज परिवार पार्श्वनाथ प्रभु के अभिषेक युग पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात श्रावक श्राविकाओं द्वारा बड़े भक्ति भाव से भगवान की पूजा अर्चना की। वासुपुज्य भगवान का मोक्ष कल्याण की पुजा अर्चना कर निर्वाण मोदक चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमान स्वरूप चन्द कपिल संजय मुकेश बज परिवार को प्राप्त हुआ व सभी ने भक्ति भाव से निर्वाण मोदक चढ़ाया। अध्यक्ष अजीत दोषी द्वारा बताया गया कि संध्याकालीन कार्यक्रम में 48 रजत दीपकों द्वारा भक्तामर पाठ का आयोजन एवं महा आरती सामायिक पाठ किया।
मंत्री पदम पाटोदी ने बताया कि गितिका जैन दोसी के दस उपवास की साधना निर्विघ्न सम्पन्न होने पर सभी ने अनुमोदना की। अजीत दोसी द्वारा निवेदन करने पर गोवंश पर अभी जो विपदा लम्पी बीमारी चल रही है उसमें सभी ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की व जो भी सहायता राशि प्राप्त हुई उसे कृष्णगढ़ गौ चिकित्सा केन्द्र को भेंट किया जाएगा। दोपहर को श्री जी के अभिषेक किया गया। सभी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति रही।