
सांसद दीयाकुमारी ने की तैयारियों पर चर्चा
राजसमंद। सांसद दीयाकुमारी ने सोमवार को जयपुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान संघ के मार्गदर्शक और संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने संघ द्वारा 22 दिसंबर को जयपुर के सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन प्रांगण में आयोजित किए जा रहे हीरक जयंती समारोह के बारे में सांसद के साथ विस्तार से चर्चा की।
सांसद दीयाकुमारी ने हीरक जयंती समारोह की सफलता के लिए आयोजकों को अग्रिम शुभकामना देते हुए लोगों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। सांसद ने कार्यक्रम के तहत होने वाले प्रत्येक सत्र के प्रबंधन पर भी चर्चा की। राजसमन्द से भी सैकड़ो युवक सम्मेलन में भाग लेंगे।
श्री क्षत्रिय युवक संघ हुआ 75 साल का
श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से लाखों लोग सम्मिलित होंगे। संघ अपनी स्थापना से ही क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है, जिसके तहत समाज के युवकों को शिक्षा के उच्च संस्कार और अनुशासन सिखाया जाता है।