Spread the love

भगवान शांतिनाथ की टोक पर चढ़ाया निर्वाण मोदक
मदनगंज किशनगढ़।
यात्रा संयोजक कैलाश पाटनी ने बताया कि मदनगंज किशनगढ़ के 211 सदस्य दल द्वारा रात्रि 01:00 बजे पैदल चलकर पहाड़ की वंदना की। 27 किलोमीटर की पदयात्रा की जिसमें 9 किलोमीटर की चढ़ाई 9 किलोमीटर की पहाड़ की वंदना एवं 9 किलोमीटर वापस उतरना है। पाटनी ने बताया
कि 18 मई, 2023 गुरुवार (चोहदस) को श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक दिवस है। एवं जिस जगह से शांतिनाथ भगवान मोक्ष गए उनकी कूट पर मदनगंज किशनगढ़ के 211 सदस्यों के दल द्वारा निर्वाण कांड पाठ पढ़ते हुए निर्वाण लड्डू चढ़ाया।
यात्रा दल में महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद, प्रकाशचंद, नेमीचंद, विमल कुमार, कमल कुमार, मुकेश काला, महेन्द्र कुमार , पिंटू पाटनी के अतिरिक्त पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, नरेन्द्र गंगवाल, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, निर्मल पांड्या, प्रेमचंद बड़जात्या, सुरेन्द दगड़ा, सुभाष वैद, कमल रांवका, विमल पांपल्या, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल, गौरव पाटनी, भागचंद बोहरा, सुभाष चैधरी, राकेश पाटनी, प्रवीण सोनी, पदमचंद बड़जात्या, अभिषेक छाबड़ा, नवीन काला, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, प्रवीण पहाड़िया, भागचंद कासलीवाल, नरेश झांझरी, अशोक गोधा, अनिल बाकलीवाल, नरेन्द्र बाकलीवाल, पांचूलाल अजमेरा, नलित अजमेरा, निर्मल अजमेरा, दिनेश अजमेरा, अनिल अजमेरा, राजा बाबू गोधा, बाबूलाल जैन, राहुल गंगवाल, सचिन सोनी, डा. संजय सोगानी आदि श्रद्धालु शामिल है।