
जमवारामगढ़ (जयपुर)। ग्राम पंचायत पापड़ मुख्यालय के छीतर का बांस से गुरुवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भैरू जी एवं भौमिया जी की विशाल पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को जमवारामगढ के पूर्व प्रधान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव एडवोकेट रामजीलाल मीना ने गांव के पंच पटेलो की मौजूदगी में रवाना किया।
बडतला की ढाणी निवासी मंगल चंद मीना मास्टर ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर भैरू जी एवं भौमियाजी महाराज की प्रथम पदयात्रा बूज के लिए रवाना हुई। पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवक-युवतियां, बच्चे व बुज़ुर्गों ने हिस्सा लिया। पदयात्री डीजे पर भैरूजी व भौमिया जी महाराज के भजनों पर नाचते गाते रवाना हुए। पदयात्रा शाम को निजधाम भैरू जी एवं भौमिया जी मंदिर पंहुची। यहां श्रद्धालुओं ने परम्परानुसार प्रथम नवरात्र को भैरू जी एवं भौमिया जी महाराज के धार चढ़ाने के साथ पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने इष्ट देवता भैरू जी एवं भौमिया जी से घर परिवार व गांव में ख़ुशहाली की कामना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रथम नवरात्र के अवसर देवी स्वरूपा मां शक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। इसके बाद पदयात्रा आयोजन समिति की ओर से विशाल भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में पदयात्रियों एवं मंदिर में आने वाले वाले श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर रामनारायण मीना, युवा नेता श्रवण लाल मीना, नानगराम मीना, सुखाराम पटेल, बाबूलाल मीना आदि मौजूद थे।