सड़क निर्माण सेे विकास को मिलेगी गति-मीना

Spread the love

संपर्क सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम
जमवारामगढ़, 8 जनवरी /(विकास शर्मा)।
उपखंड क्षेत्र में शनिवार को विधायक गोपाल मीना ने आर.आई.डी.एफ.-27 योजनान्तर्गत नवीनीकरण व संपर्क सडक़ों का शिलान्यास किया। विधायक ने सम्पर्क सडक़ थौलाई, आंधी, डांगरवाड़ा, सामोर सडक़ नवीनीकरण, सम्पर्क सडक़ बाढ रसूलपुरा, डांगरवाडा से चांदराणा सडक़ नवीनीकरण, लालवास से नांगल गोगोरियान सडक़ का नवीनीकरण, रायसर सडक़ से गोडियाना सडक़ का नवीनीकरण व रायसर से बिलोद सडक़ नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि हमने जनता से जो वादा किया था, उसको पूरा किया और आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे। सडक़ों के निर्माण से गांवों का विकास होगा और आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लिए हर प्रकार से विकास किया है और आगे भी जनता के लिए खरा उतरेंगे। विधायक ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया और कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से सभी लोगों को सुविधा उपलब्ध हो रही है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान विधायक का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। इस दौरान जमवारामगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामफूल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य जगदीश नारायण शर्मा रायपुर, आंधी प्रधान मानसी मीणा, उप प्रधान पति द्वारका प्रसाद महरवाल, थोलाई सरपंच रामस्वरूप मीना, लालवास सरपंच लाली मीणा, रायपुर सरपंच नीरज मीना, पंचायत समिति सदस्य हरि नारायण सैनी, डांगरवाड़ा सरपंच अटल बिहारी गुप्ता, कोलीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, हनुमान फागणा भगवानपुरा, मुकेश प्रजापत रायपुर, पंचायत समिति सदस्य देव गुर्जर, थौलाई पूर्व सरपंच रामसिंह, लालवास पूर्व सरपंच सुरेश चन्द मीना, गोपाल फेन्स कल्ब अध्यक्ष धारासिंह मीना, एडवोकेट नरेन्द्र कुमार मीना, खिलारी मीना, रायसर सरपंच सुरमा लाल मीना, नेवर सरपंच फैलीराम मीना, भंवर पाल, छोटे लाल आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान दिया ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान नांगल बेला, नांगल गोगोरियान व बाढ़ रसूलपुरा पंचायत लालवास के लोगों द्वारा विधायक गोपाल मीना को नांगल बेला मे पुलिस सार्वजनिक प्याऊ के पास सिंगल फेस ट्यूबवेल निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने बाबत , नांगल बेला में खेल मैदान निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने बाबत, बाढ़ रसूलपुरा में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने बाबत व राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नांगल बेला से बाणगंगा नदी होते हुए सरपुरा से सामोर मेगा हाइवे डांगरवाडा तक डामर रोड मय काजवा स्वीकृत करने बाबत ज्ञापन दिया। लोगों ने बताया कि सरपुरा से सामोर डांगरवाडा रोड के लिए पहले भी अवगत कराया गया था और आपके द्वारा आश्वस्त भी किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *