सडक़ों के विकास से व्यापार एवं पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- दीयाकुमारी

Spread the love

केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

राजसमन्द, 11 फरवरी। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर संसदीय क्षेत्र के गौमती से ब्यावर फोरलेन के लिए 722 करोड़ एवं चारभुजा से निचली ओडन तक 2 लेन स्वीकृति के लिए 838 करोड़ के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सडक़ों के निर्माण से क्षेत्र में न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ेगी अपितु क्षेत्र में व्यापार एवं पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुलाकात के दौरान सांसद ने सीआरआईएफ़ से सडक़ों का निर्माण स्वीकृत करवाने, कुछ मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाने और निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गोमती-ब्यावर फोरलेन के कुछ स्थानों पर आरओबी, आरयूबी, पिलर ब्रिज और सर्विस लेन आदि का निर्माण कार्य करवाने की मांग की।

सात सडक़ों का निर्माण स्वीकृत करवाने की मांग

  1. एमडीआर-243 डांगावास से कुडकी डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर तक वाया पंचोलिया -चावण्डिया -जडाउ- रियाबड़ी- लूंगिया- बीजाथल रोड़ लम्बाई 36.30 किलोमीटर का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण।
  2. एमडीआर -244 रेण से पिपाड़ा डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर तक वाया डाबरियानी – दत्ताणी -दरोड़ा -मेडता रोड- हंसियास- इंडोकियावास- लाम्बाजाटान- गंठिया- गगराना- ब्याड की प्याऊ- चौहान नगर- रानीलियास- कुरडाया सडक़ लम्बाई 57.90 किलोमीटर का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण।
  3. एमडीआर -352 बर से बिराठियांखुर्द, गिरी-बुटिवास से रास रोड तक लम्बाई 25 किलोमीटर का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण।
  4. एमडीआर -353 झाला की चौकी से काणूजा-कलालिया-बगड़ी वाया कोट किराना से जस्साखेड़ा तक लम्बाई 40 किलोमीटर तक का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण।
  5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 मांडल (भीलवाडा) से रास जिला पाली को पादूकलां तक वाया कुडक़ी रियां बड़ी तक 158श्व के रूप में बढ़ाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 से जोड़ते हुए-40 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य।
  6. चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण- फलौदी (एन.एच.15 से मांडल वाया ओसिया मथानिया जोधपुर खेजडोली- बाटंडा- सरदारसमंद -जाडन- मारवाड़ जंक्षन- अउवा- जोजावर- कामलीघाट- देवगढ -राजा जी का करेडा 271/0 से 302/0 (0किमी फलोदी पर) (जिला सीमा कालीघाटी से कलेसरिया जिला सीमा तक (वि.स. क्षेत्र भीम 21 किमी)
  7. चौड़ाई व सुदृढीकरण- मादड़ी-आमेट-देवगढ-ताल- लसानी रोड किमी 58/0 से 83/0, 25 किमी
  8. चौड़ाई एवं सुदृढीकरण सडक केलवाड़ा-ओलादर चौराहा (राजसमंद) भाडसोडा चौराहा (चित्तौडगढ वाया सापोल-मुण्डोल-राजनगर-रीकोरोड-सोमनाथ चौराहा-जेके सर्कल- रेलमगरा- गिलुण्ड- कपासन- शनिमहाराज- 35 किमी

कांकरोली से चित्तौड और लाम्बिया से पुष्कर सडक़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग

  1. कांकरोली से चित्तौड जो कि वर्तमान में मुख्य जिला सडक़ संख्या 202 है परन्तु क्षेत्रवासियों की मांग है कि इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाते हुए स्वीकृत करवाए जिससे कांकरोली से सीधा सम्पर्क चित्तौड एवं मध्यप्रदेश राज्य से हो जाएगा जिससे मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ उज्जैन और ओंकारेश्वर तथा इंदौर शहर से सम्पर्क हो जाएगा तथा मेवाड़ का हरिद्धार मातृ कुण्डिया एवं मेवाड का कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ तीर्थ स्थल भी इस सडक़ मार्ग से जुड जाएगा।
  2. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 लाम्बिया से पुष्कर बाईपास एन.एच. 89 को जोडते हुए जिसकी लम्बाई लगभग 58 किलोमीटर है राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए स्वीकृत करवाए जाने की कृपा करें क्योंकि इसके जुडने से जिला पाली, अजमेर एवं नागौर आपस में जुड सकेंगे जिससे मीरां की जन्मस्थली कुडकी एवं मार्ग में पडने वाले तीर्थ स्थल पुष्कर एवं नागोर जिले के औद्योगिक एवं खनिज क्षेत्र इस सडक़ से जुड सकेंगे।

गोमती-ब्यावर फोरलेन स्थित 10 दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक निर्माण की मांग-

  1. नेशनल हाइवे 8 पर पुराने आरटीओ कार्यालय ब्यावर से केन्द्रीय विद्यालय तक पिलर ब्रिज निर्माण अथवा सर्किल एवं सर्विस रोड का निर्माण।
  2. ग्राम राजियावास के पास कोटिया चौराहे से राजियावास तक आर.ओ.बी. का निर्माण
  3. जस्साखेडा पर आर.ओ.बी या आर.यू.बी का निर्माण कार्य।
  4. 40 मील चौराहा ताल- देवगढ- लसानी- भीलवाडा मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य।
  5. बग्गड चौराहा रीको क्लस्टर पर जंक्शन का निर्माण कार्य।
  6. भीम के आबादी क्षेत्र में सडक़ की चौडाई 45 मीटर रखते हुए पिलर ब्रिज का निर्माण कार्य।
  7. दिवेर पर अण्डरपास का निर्माण।
  8. ग्राम जवाजा पर प्रस्तावित बाईपास पर ग्राम चिलियावाड एवं बर-सेंदडा सम्पर्क सडक पर आयूबी का निर्माण कार्य।
  9. ग्राम मोरचना-ब्यावर पर आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य।
  10. ग्राम पंचायत छापली के ग्राम चांदेला की गंवार पर अण्डरपास मय सर्विस लेन का निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published.