ब्यावर में सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर खोलने की मांग पूरी

Spread the love

18 लाख की वित्तीय स्वीकृति हुई जारी

सांसद दीया कुमारी ने मोदी सरकार का जताया आभार

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी द्वारा करवाए गए कार्यों की फेहरिस्त में एक ओर उपलब्धि जुड़ गई जब भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के केंटीन भंडार विभाग ने ब्यावर में सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर खोलने की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी।

सांसद दीया कुमारी ने ब्यावर में सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर खोलने के लिए 18 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के सैनिक परिवारों के लिए राहत भरा कदम बताया।

गौरतलब है की ब्यावर में सीएसडी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर खोलने के लिए सांसद दीया कुमारी ने व्यक्तिगत तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और मांग के अनुरूप उन्हें पत्र भी लिखे थे। वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब शीघ्र ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.