Spread the love

जैन समाज के पदाधिकारियों एवं पुण्यार्जक परिवार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मदनगंज-किशनगढ़. वात्सल्य वारिधि 108 आचार्यश्री वर्धमान सागर ससंघ के श्री महावीरजी में आयोजित भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में भाग लेने के लिए किशनगढ़ से भी जैन समाज का शिष्टमंडल रवाना हुआ। किशनगढ़ से श्री महावीरजी जाने वाली रवीन्द्र रंगमंच से बस को मुनिसुव्रतनाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी, अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस रवानगी से पूर्व बस पुण्यार्जक परिवार कमलप्रकाश विमलप्रकाश बैद ऊंटड़ा वाले का माला व शाल ओढ़ाकर व तिलक लगाकर समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज साल 2023 में किशनगढ़ में आयोजित दो मंदिरों के भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में सान्निध्य में प्रदान करेंगे। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी, अरविंद वेद, विकास पाटनी, मुकेश काला, अरुण पाटनी आदि उपस्थित थे।
मदनगंज-किशनगढ़. वात्सल्य वारिधि 108 आचार्यश्री वर्धमान सागर ससंघ के श्री महावीरजी में आयोजित भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में भाग लेने के लिए किशनगढ़ से भी जैन समाज का शिष्टमंडल रवाना हुआ। किशनगढ़ से श्री महावीरजी जाने वाली रवीन्द्र रंगमंच से बस को मुनिसुव्रतनाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी, अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस रवानगी से पूर्व बस पुण्यार्जक परिवार कमलप्रकाश विमलप्रकाश बैद ऊंटड़ा वाले का माला व शाल ओढ़ाकर व तिलक लगाकर समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज साल 2023 में किशनगढ़ में आयोजित दो मंदिरों के भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में सान्निध्य में प्रदान करेंगे। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, आदिनाथ पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी, अरविंद वेद, विकास पाटनी, मुकेश काला, अरुण पाटनी आदि उपस्थित थे।
