
मदनगंज किशनगढ़. किशनगढ़ में बार एसोसिएशन के तत्वाधान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव धाभाई के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
अपर जिला व सेशन न्यायाधीश दमयंती पुरोहित, नीरजा दाधीच एसीजेएम सिद्धार्थ सादु हेमलता भारती एमजेएम अंशुमान सिंह एमजेएम अंकिता चंद्रावत ने स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत।
मुख्य प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि जज नीरजा दाधीच, जज सिदार्थ सादू एवं अधिवक्ता मयंक टिंकर, धनंजय सिंह, जयशंकर प्रसाद हाडा, महावीर सिंह, अजय सिंह ने गीतों की प्रस्तुतियां भी दी।
इस दौरान एडवोकेट अध्यक्ष शिव धाभाई, सचिव अब्दुल अजीज, मुख्य प्रवक्ता पंडित रूपेश शर्मा,निर्वाचन अधिकारी रविकांत शर्मा, राकेश शर्मा, सोमदात पुरोहित, दीपक खटाना, नासिर हुसैन,उमराव चौधरी,जगदीश गौरा , नवीन बैरवा,राजेंद्र नुवाद,प्रमोद शर्मा, दीपक दाधीच, रतनलाल चौधरी, किशोर सिंह, प्रतीक मेहता, कृष्णावतार, पदमराज सैनी, माजवी साहब, रेणु,चंदा, लक्ष्मी, संगीता, नेहा, मनन, भीम सिंह, रामेश्वर, दिनेश जाट, हनुमान प्रसाद, आशीष शर्मा, राजेश भाटी, अमित, प्रदीप, गोपीराम, सतवीर, महेश मालाकार, पीयूष धाभाई, राधेश्याम मालाकार, हीरालाल,सिराजूदीन, सम्पत सिंह, सूरज पारिक, पुष्पेंद्र, जयशंकर, जटाशंकर, सुजीत प्रकाश, महेश अग्रवाल, सुदीप सिंह, राजेश गुजर, रमेश यादव, सुरेश, राजेंद्र आचार्य, सूरदर्शन, मुकेश, सोनू धाभाई, जय प्रकाश, मदनलाल, सुरेश शर्मा, राजेंद्र, मनीष, परमेशवर बाना,प्रदीप, प्रेम प्रकाश, नंदकिशोर, गजराज सिंह, नरेंद्र सिंह, गणेश प्रजापति, मनीष पारिक, विमल , युनुस, हफीज सहित कईअधिवक्ता रहे मौजूद। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।
