नवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुआ बेटियों का सम्मान             

Spread the love

जांगिड़ विकास समिति का सम्मान समारोह सम्पन्न

जयपुर। सोमवार से शुरू हो रही आश्विन के शारदीय नवरात्र में घर-घर में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा  के पूजन की पूर्व संध्या पर जांगिड़ विकास समिति, दादी का फाटक, मुरलीपुरा की ओर से दुर्गा शक्ति की प्रतीक करीब 200 बच्चियों को सम्मानित कर समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।  रविवार को मुरलीपुरा के रजत विहार मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुए 14 वें प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान राम पाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए संस्था का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है इसे आगे भी जारी रहना चाहिए।  जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक के अध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़ और महामंत्री छगन लाल शर्मा ने पूरी कार्यकारिणी के साथ अतिथियों का सम्मान किया ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में रीको के स्वतंत्र निदेशक सीताराम अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित लोकसेवकों, खिलाडिय़ों, कलाकारों सहित जांगिड़ समाज की करीब 300 प्रतिभाओं और कई भामाशाहों का सम्मान किया गया। आयोजन स्थल पर प्रतिभावान बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों को साइकिल, लैपटॉप टेबल, प्रशस्ति पत्र औऱ छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

इस मौके पर समाज की दशा और दिशा पर चिंतन करते हुए कुरीतियों से दूर रहने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.