Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण पंचायत संस्था युवासंघ मदनगंज के सचिव मनोज कोठोत्या ने बताया कि दिनांक रविवार से 4 अक्टूबर 2022 स्थान हारित भवन चन्द्रा कालोनी डांडिया महोत्सव का आयोजन श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण पंचायत संस्था युवासंघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमे सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। डांडिया महोत्सव जूनियर बालक बालिकायें, यंगर बालक बालिकायें, यंगर कपल, सीनियर कपल, सीनियर पुरुष व महिलाएं के बीच प्रतियोगिता आयोजित कि जाएगी जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
इसके अलावा 3 अक्टूबर 2022 को विचित्र वेषभूषा का विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमे 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक बालिकायें भाग ले सकते है।