राहोरी में मनरेगा के तहत बांध निर्माण कार्य शुरू

Spread the love

जमवारामगढ़, 22 अप्रेल (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत राहोरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत शमशान स्थल राहोरी के पास बांध निर्माण का तथा सन्त महाराज मंदिर के नीचे की तरफ भी नए बांध निर्माण का कार्य शुरू किया गया।

बांध निर्माण से पानी का सरंक्षण भी होगा एवं आम किसानों के खेतों में बरसात के पानी के कटाव के कारण हो रहे नुकसान से बचाने का उपाय भी। साथ ही ग्राम पंचायत के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

सरपंच बदाम शर्मा के अनुसार जल्द ही 1 मई 2022 से ही एक नए बांध निर्माण का कार्य बन्दड़ा की ढाणी रानियांवास (कुम्हारों की ढाणी रानियांवास) में शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसकी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं जल्द ही मस्टररोल मिल जायेगी। मनेरगा कार्य चलने से लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.