
विधायक मलिंगा को दी थी धमकी
करौली, 7 फरवरी। बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा को धमकी देने के बाद एक बार फिर चर्चा में आए डकैत जगन गुर्जर को करौली पुलिस ने सोमवार को मासलपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जगन गुर्जर पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जगन गुर्जर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के विभिन्न थानों में 121 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। करौली एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डकैत जगन बीहड़ों में फरारी काट रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगन गुर्जर (42) को गिरफ्तार किया गया। जगन गुर्जर इससे पहले चार बार आत्म समर्पण कर चुका है।
एसपी इंदौलिया ने बताया कि धौलपुर, करौली, भरतपुर सहित विभिन्न थानों की पुलिस जगन गुर्जर की कई दिनों से तलाश कर रही थी। डकैत जगन गुर्जर की गिरफ्तारी में नादौती थाने के कान्स्टेबल राजेश सिंह, कुंवर सिंह तथा भरतपुर के कांस्टेबल पुनीत कुमार की विशेष भूमिका रही है। डकैत जगन गुर्जर के तीन और भाई हैं, इनमें लाल सिंह गुर्जर सबसे बड़ा है व पान सिंह गुर्जर एवं पप्पू गुर्जर दोनों जगन से छोटे हैं। पप्पू गुर्जर धौलपुर जिला कारागार में बंद है। पानसिंह गुर्जर को आजीवन कारावास की सजा मिली हुई है, लेकिन अभी पैरोल पर बाहर है। लाल सिंह के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
डकैत जगन गुर्जर के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ वीडियो शेयर करने के बाद जिले में राजनीतिक हमले शुरू हुए थे। विधायक मलिंगा ने डकैत जगन गुर्जर द्वारा वीडियो शेयर करने के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं मुरैना के पूर्व मंत्री एदल सिंह कसाना पर आरोप लगाए थे।