
भुज-बरेली में मिला था सुरक्षित
जयपुर.
बरेली भुज टे्रन में बांदीकुई से अजमेर जा रहे सीटीआई को बच्चा सोता हुआ मिला। जिसे उन्होंने उसे सुरक्षित घर पहुंचाने में सहयोग किया।
बरेली-भुज टे्रन 14311 में सीटीआई दीपक मुखीजा बांदीकुई को सेकेंड एसी में जांच के दौरान एक बच्चा बर्थ संख्या 6 पर सोता हुआ मिला। बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसके माता-पिता दूसरे कोच में है। इसके बाद बच्चे से प्यार और विश्वास से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह घर से भाग कर आया है। इस पर सीएमआई कंट्रोल को नोट करवाया ताकि बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा जा सके। इसी कोच में यात्रा कर रहे जीआरपी गाजियाबाद के कांस्टेबल ने सुना तो उन्होंने बच्चे अजय के आधार कार्ड के आधार पर संबंधित थाने में संपर्क किया। इस पर मालूम चला कि थाना उसावा जिला बदायूं में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज है। बच्चे को आरपीएफ अजमेर की मदद से ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के अंतर्गत अजमेर चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा ताकि बच्चे को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया जा सके। नार्थ वेस्टर्न रेलवे में शाखा सचिव सुरेंद्र सिंह नरूका ने सीटीआई मुखीजा की कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेलवे कर्मी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों को निभाते है।