CTET एग्जाम की नई डेट घोषित: ऑनलाइन एग्जाम अब 17 व 21 को

Spread the love

अजमेर, 13 जनवरी। केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की ओर से पूर्व में स्थगित की गई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 अब 17 व 21 जनवरी को ऑनलाइन आयोजित होंगी। CBSE ने इनका ब्यौरा जारी किया है। परीक्षा केंद्रों पर रिवाइज्ड एडमिट कार्ड से एंट्रेंस मिलेगा।

CBSE की ओर से जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि 16 दिसंबर 2021 को सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक आयोजित पेपर सेकंड नहीं हो पाया था। तकनीकी समस्या के चलते यह पेपर स्थगित कर दिया गया था। इस पेपर की ऑन लाइन परीक्षा अब 17 जनवरी 2022 को पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।

इसके साथ ही 17 दिसंबर 2021 को पहली और दूसरी पारी के दोनों पेपर तकनीकी समस्या के चलते स्थगित कर दिए गए थे। ये दोनों पेपर अब 21 जनवरी 2022 को पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे।

इन तिथियों में जिन केंडीडेट की परीक्षा थी, वे अब नई तिथि पर परीक्षा देंगे। CBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्र व तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों के रिवाइज्ड एडमिट कार्ड सीटेट की वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.