महाहनुमान चालीसा पाठ में राम भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

Spread the love

अयोध्या से आए हुए हनुमान चालीसा के पत्रक भक्तों को बाँटे गए

मदनगंज किशनगढ़. महाहनुमान चालीसा पाठ में प्रदेश भर के संतो के साथ बड़ी संख्या में उमड़े हनुमान भक्तो ने किशनगढ़ में रविवार 23 जुलाई को ऐतिहासिक हनुमान चालीसा पाठ किया।
सनातन प्रेमी लक्ष्मीनारायण सोनगरा शिव सेना हिंदुस्तान से गोपाल शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ के बालाजी मंदिर कटला बाजार के पास मुख्य मार्ग पर हुए महाहनुमान चालीसा पाठ में पहुंचे संतों में महंत भरत दास जी बाबा रामचेतन महेशानंद गौ भक्त सुनील बंजारा किशनगढ़ गुरुद्वारे से मानसिंह सद्गुरु बालक धाम से महंत श्याम दास उदासी, बालाजी मंदिर के महंत बृजमोहन वैष्णव व बनवारी वैष्णव के द्वारा सभी संतो का स्वागत किया गया।
महाहनुमान चालीसा पाठ में मंच पर सजाई गई राम दरबार एवं बाहुबली हनुमान की संजीव झाँकी के समक्ष सभी संतो द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।
किशनगढ़ के राकेश काकड़ा एवं राजेश काकड़ा एंड पार्टी ने हनुमान चालीसा पाठ का प्रारंभ गणेश वंदना से करते हुए 11 अलग-अलग सुर ताल से मनमोहक पाठ का आयोजन किया। इस समय समस्त राम भक्तों में ऊर्जा का ऐतिहासिक संचार हुआ और श्रीराम के जयकारों से समस्त कार्यक्रम प्रांगण गुंजायमान हो उठा । आयोजन में महेश मूंदड़ा के सहयोग से अयोध्या से लाए गए महाहनुमान चालीसा पत्रक को भक्तों में बांटा गया एवं निजी स्तर पर 5000 से अधिक हनुमान चालीसा के पत्रक भी धीरज सैनी के सहयोग से वितरित किए गए । कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सेवाओ में पिक्सल आर्ट गणेश जीनगर व टीम ने शूट किया, जल व्यवस्था हरक चंद, प्रहलाद ,नंदकिशोर रामाकिशन शिमला कुमावत, पुष्प वर्षा राधेश्याम सिसोदिया अशोक साहू व कार्यक्रम समापन आतिशबाजी आजाद फायर वर्क के सहयोग से निशुल्क रही।


महाहनुमान चालीसा पाठ के ऐतिहासिक भव्य रूप देने के लिए विभिन्न समितियों में मंच संचालन पवन जोशी, विशेष कुमावत, टेंट व्यवस्था गोपाल शर्मा, जितेंद्र मौलासर, राजेश नवहाल, साउंड व्यवस्था दोलत सोनी, आशीष जांगिड़, श्याम कुमावत मंच व्यवस्था विनयसिंह, विनोद झंवर, तिलक व्यवस्था में विक्रम सिंह तंवर, जगदीश कोठीवाल लाइट व्यवस्था नगर परिषद किशनगढ़, प्रसाद वितरण में मानव सेवा समिति से मोहनलाल गौड़, अशोक सोनगरा, नीतू बलदेवा व टीम, संत सेवा व सुरक्षा में महाराजश्री बनवारी गोपाल शर्मा गोपाल जोशी, गोवर्धन सिंह तित्यारी, जितेंद्र सिंह मौलासर एवं कार्यक्रम के सुरक्षा नायकों में शिव सेना हिंदुस्तान, बजरंग व्यायामशाला, नायक समाज मेघवाल समाज एवं स्काउट गाइड विरेन्द्र शर्मा टीम के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही,साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। आयोजन में सांसद भागीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, राहुल टांक मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, राजू गुप्ता, विमल बड़जात्या, हरिराम बाना, विकास चौधरी, रुपेश शर्मा, रामस्वरूप चौधरी, घनश्याम अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह महनोत, घासीराम चौधरी, श्योदान जाखड़ अन्य विशिष्ट जन भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम समापन पर विशेष कुमावत ने महाहनुमान चालीसा पाठ के ऐतिहासिक आयोजन पर सनातन प्रेमियों व आयोजन में सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.