ट्रेनों के ठहराव कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

Spread the love

सांसद दीया ने कहा – केंद्र की अच्छी नीतियों से जनता को मिली बड़ी राहत

जताया मोदी सरकार का आभार

सांसद निधि से स्वीकृत बैटरी कार का किया उद्घाटन

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने गोटन रेलवे स्टेशन पर प्रातः जम्मूतवी एक्स्प्रेस एवं जोधपुर भोपाल के ठहराव कार्यक्रम में भाग लेते हुए हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों का प्रस्थान कराया।

इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा की ट्रेनों के ठहराव से आम जन जीवन पर सकारात्मक असर पड़ेगा वहीं आवागमन में जनता को बड़ी राहत मिलेगी। गोटन में जम्मूतवी एक्स्प्रेस एवं जोधपुर भोपाल तथा ज़ालसु स्टेशन पर भोपाल जोधपुर ट्रेन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया।

सांसद दीया ने पी एम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की केंद्र सरकार का ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के साथ नई लाइनों की लंबित मांगों पर भी सकारात्मक रुख है। आने वाले समय में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों का जाल बिछने वाला है, जो ऐतिहासिक होगा।

रेण रेलवे स्टेशन पर सांसद निधि से स्वीकृत 2 बैटरी कारों का उद्घाटन करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की बैटरी कार से दिव्यांग जन को बड़ी राहत मिलेगी। मोदी सरकार दिव्यांगजनों की हर स्तर पर सहायता करने को प्रतिबद्ध है और यही कारण है की अब हर कोई दिव्यांगजन को सम्मान की दृष्टि से देखता है।

स्वागत में महिलाओं का उमड़ा जनसैलाब –

ट्रेनों के ठहराव और उद्घाटन कार्यक्रम में आमजन ने सांसद दीया कुमारी का भावभीना स्वागत किया। वहीं स्वागत के दौरान महिलाओं का जनसैलाब व आत्मीयता देखकर सांसद दीया कुमारी गदगद हो गई।

सांसद दीया कुमारी बाद में मेड़ता रोड पर बीकानेर दादर ट्रेन का ठहराव कार्यक्रम तथा 7.00 बजे हावड़ा बाड़मेर ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई।

इस अवसर पर जोधपुर डीआरएम पंकज सिंह पूर्व विधायक डेगाना अजय सिंह किलक प्रधान संदीप चौधरी पूर्व प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह लक्ष्मीनारायण मुंडेल किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री उप जिला प्रमुख शोभाराम जिला महामंत्री स्टेफी चौहान नेता प्रतिपक्ष पवन प्रधानी जिला मंत्री अभिमन्यु शर्मा मंडल अध्यक्ष शंकर लाल पंचायत समिति सदस्य गोविंद विश्नोई मंडल अध्यक्ष बने सिंह स्थानीय सरपंच भैरूराम जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह रेवत ऋषभ राठी प्रधान जसवंत शिव देशवाल पूर्व सरपंच गोपाल सिंह अंजू सिंह शेखावत मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह सहित सैंकडों कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *