क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, कई गांवों की टीमें हुई शामिल

Spread the love

किशनगढ़, 14 जनवरी। जगदंबा फ्रेंड्स क्लब काचरिया की ओर से स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को काचरिया के क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। जगदम्बा फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब काचरिया की ओर से आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत सिलोरा की टीमें, उदयपुर कला, उदयपुर खुर्द, गोदियाना, काचरिया की टीमों ने हिस्सा लिया।
जगदम्बा फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब काचरिया की ओर से आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलोरा सरपंच राजकिशोर मालाकार, अभिषेक पारीक, श्योराम मेघवंशी, बंशी रायका और हीरालाल जांगिड़ ने किया। इन सभी अतिथियों का माला व साफा बंधवा कर क्लब मेंबर द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान स्वर्गीय ओमप्रकाश को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान क्लब मेम्बर हेमराज जाट, राकेश जांगिड़, सूरज काका, मनीष जाट, राकेश, परमेश्वर, रामलाल, सुमेर गुर्जर, बनवारी, हरि गोविंद, सूरज, बबलू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.