
अणुविभा में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम को किया संबोधित
कलेक्ट्रेट में जिला विद्युत समिति की ली बैठक
जैन संतो के किए दर्शन
राजसमंद। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री के पंच प्रण विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजूटता और नागरिकों के कर्तव्य पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है यह भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देश के 623 जिलों में अपने कार्यालयों के माध्यम से समाज के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर एवं नशा मुक्ति, पर्यावरण, स्वास्थ्य, बाल श्रम, साक्षरता, गरीबी व सामाजिक बुराई उन्मूलन के क्षेत्र में जो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वह सराहनीय है। इससे बाल, युवा व महिला वर्ग की स्थिति में परिवर्तन आया है।
अणुव्रत विश्व भारती पर दिए उद्बोधन में सांसद ने कहा की ऐसे आयोजन से युवा वर्ग में जोश के साथ कला और संस्कृति के क्षेत्र में रूझान आएगा। युवा वर्ग के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई गई है जिससे रोजगार व हुनर से स्वरोजगार को बढ़ावा मिला हैै। इस तरह के आयोजन की समाज में आवश्यकता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला प्रमुख रतनी देवी, जिला युवा अधिकारी शुभम पुरबिया, हनुमंत सिंह, भावना पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक रांका, मण्डल अध्यक्ष गणेश पालीवाल, उप प्रधान सुरेश कुमावत, महेंद्र कोठारी मौजूद रहें ।
जैन संतो के किए दर्शन –
‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के तहत आज प्रभु द्वारिकाधीश जी की पावन नगरी कांकरोली के प्रज्ञा विहार में सेवा, सत्संग और साधना के लिए समर्पित संबोधि सेवा परिषद्, राजसमंद द्वारा आयोजित दिव्य सत्संग समारोह में सम्मिलित होकर लोकप्रिय राष्ट्रसंत ललितप्रभ और चंद्रप्रभजी के जीवन जीने की कला पर आधारित विशेष प्रवचन कार्यक्रम में भाग लिया।
कलेक्ट्रेट में जिला विद्युत समिति की ली बैठक –
जिला कलक्टर कार्यालय में केंद्र सरकार की योजना आरडीएसएस के संबंध में जिला विद्युत समिति की बैठक ली।
बैठक में राजसमंद शहर एवं जिले के अन्य कस्बों आमेट, देवगढ़, रेलमगरा, केलवाड़ा के मुख्य बाजारों में विद्युत लाइन अंडरग्राउंड करने, ग्रामीण क्षेत्रों में तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत खम्बो को ठीक करवाने, फीडर्स का मैंटिनेंस, ढीले तारों को ठीक करवाने के साथ ही जिला कलक्टर से छापरखेड़ी एवं आमेट के भोलीखेड़ा में घरों में पानी घुसने से हुए नुक़सान का आँकलन कर राहत प्रदान करने, छापरखेड़ी पुलिया का निर्माण करने, एनएच162ई ओडन से चारभुजा, मावली से मारवाड़, नाथद्वारा शहर तक रेल्वे लाइन हेतु भूमि अवाप्ति में गति लाने व अन्य मामलों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
मीटिंग में जिला कलक्टर नीलाभ सैक्सेना, एसई विद्युत विभाग एमएल शर्मा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।