
क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
जयपुर.
डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा वी केयर कम्पनी ने वार्ड नं 145 में 2 नये हूपर उपलब्ध करवाए। इन हूपरो को डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुरू करने के लिये आज वार्ड नं 145 पार्षद पण्डित नरेश शर्मा ने रवाना किया। मुख्य अतिथि वार्ड के वरिष्ठ नागरिक जगराम सिंह एवं अम्बेडकर नगर विकास समिति महासचिव हीरालाल ने नए हूपरों को हरी झण्डी दिखाई।
इस अवसर पर वार्ड 145 पार्षद पण्डित नरेश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष डॉ. कैलाश जोशी, राजापार्क मण्डल पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, मण्डल मंत्री महेश नगर अतुल शर्मा, महिला मोर्चा शहर मंत्री अंजना सेन, उषा कुमावत, रूपा माथुर, सुखदेव सेन, सुरेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश सोनी, डालचंद, गोपाल बडेतिया, छोटेलाल, निगम कर्मचारी एवं कॉलोनीवासी उपास्थित रहे।
इस अवसर पर पार्षद नरेश शर्मा ने कहा कि वार्ड में अच्छी सफाई व्यस्था बनाए रखने का कार्य जारी है। नालों की सफाई हो या सडक़ पर गड्ढे, सूचना मिलते ही तुरंत पहुंच कर काम करवाया जाता है। कोई भी समस्या होने पर नागरिक तुरंत सूचित करे तो समस्या का जल्द समाधान होगा।