
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी (बाबा साहब) का जन्मोत्सव कार्यक्रम वार्ड नंबर 145, अंबेडकर चौक
जयपुर. टोंक फाटक क्षेत्र बरकत नगर के निकट दिनांक 14 अप्रैल 2023 को अंबेडकर चौक, अंबेडकर नगर जयपुर में भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इसमें विशिष्ट अतिथियों में पार्षद पंडित नरेश शर्मा (वार्ड नंबर 145), उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में महिलाओं की विशाल कलश यात्रा शिव मंदिर से अंबेडकर चौक तक डीजे के साथ गीत गाते हुए बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रतिभावन समाज की महिलाओं, छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित कराया गया। जिससे प्रतिभावन छात्र-छात्राएं, महिलाएं इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए समाज का नाम रोशन करें।
इसी कड़ी में अंबेडकर नगर विकास समिति के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य व भीम आयोजन कर्ताओं का भी जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। सभी भीम आयोजनकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम डीजे बाजे के साथ झूमते गाते हुए हर्षोल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद व हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
