दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 1313 मरीज

Spread the love

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। दिल्ली में कोरोना के मरीज तेेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1313 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह 26 मई के बाद कोरोना के सबसे अधिक केस हैं। वहीं दिल्ली में 66 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसके साथ ही लोगों को यह डर सताने लगा है कि कहीं यह कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं है। इससे पहले 29 दिसंबर को कोरोना सक्रमण के 900 से अधिक केस सामने आए थे।

दिल्ली के 46 प्रतिशत मरीजों में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले धीरे-धीरे कम्युनिटी लेवल पर फैल रहे हैं। दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 46 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
दिल्ली में 20 दिसंबर को कोरोना के 91 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद 25 दिसंबर को कोरोना के मामलों की संख्या बढक़र 249 हो गई थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई और 30 दिसंबर को इनकी संख्या 1313 पर पहुंच गई।
दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं। इनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं। अस्पतालों में भर्ती 115 लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.