Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन
जयपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह रामबाग पैलेस के स्टाफ के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में रामबाग पैलेस के 50 कर्मचारियों ने भाग लिया। 2 घंटे तक यह अभियान रामबाग पैलेस से शुरू होकर भवानी सिंह रोड और सवाई राम सिंह रोड तक चलाया गया। स्टाफ सदस्यों ने तख्तियों पर स्लोगन लिखकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता भी बढ़ाई।
एरिया डायरेक्टर जयपुर व अजमेर और महाप्रबंधक रामबाग पैलेस अशोक एस. राठौड़ ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान सस्टेनेबिलिटी, स्थानीय पर्यावरण के साथ साथ समाज की देखभाल के लिए होटल की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है।