Congress Leader ने केंद्र सरकार और भाजपा को बताया नशे का सौदागर, देश में विधायकों की लगी मंडी

Spread the love

जयपुर। देश में नशीले पदार्थों के कन्टेनर पकड़े जा रहे हैं। यह चिंता का विषय है तथा युवाओं को पीछे धकलने की साजिश है, जो पूर्व में हिटलर ने भी अपनाई थी। यह कहना है कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का। पटवारी ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की देश में महंगाई, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, किसानों के कर्ज बढऩे की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। मुद्दों को भटकाने के लिए देश के युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है। पूर्व में जिस तरह हिटलर ने लोगों को नशे की तरफ दखेलकर  शासन किया था। वो ही स्थिति आज देश में हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है।

50 करोड़ तक में हुआ विधायकों का सौदा

 पटवारी ने विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए देश में विधायकों की मंडी लग गई। नरेंद्र मोदी के आने के बाद 400 के आस-पास विधायकों की दल बदल हुई, जिनमें से कहीं 50 करोड़ रुपए, कहीं 20 करोड़ रुपये में विधायकों की सौदेबाजी हुई। सौदेबाजी करके प्रदेश के कई राज्यों की सरकार गिराकर सत्ता में आने का काम किया है जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *