
बस्सी, 21 जनवरी (राकेश शर्मा )। भाजपा नेता व एसटी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अलवर और बूंदी की घटना को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ कि उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। इसमें पीडि़ता को बिना साड़ी के सडक़ पर दौड़ते हुए पुलिस चौकी पहुंचना पड़ा।
ये राजस्थान है या रेपिस्थान, यहां महिलाओं के साथ प्रतिदिन दुराचार, अत्याचार व बलात्कार हो रहे हैं और कांग्रेस सरकार मूक-बधिर व अंधी होकर न्याय दिलाने में असमर्थ साबित हो रही है।
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में अव्वल स्थान पर है। कांग्रेस सरकार में आज महिला घर, स्कूल व अस्पताल कहीं भी सुरक्षित नहीं है, न्याय की गुहार कहां लगाई जाए सरकार बताए। उन्होंने सरकार से उचित व सख्त कदम उठाकर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।