हर घर जल में रोड़े अटका रही कांग्रेस सरकार

Spread the love

सांसद चौधरी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर उपेक्षा का लगाया आरोप
अजमेर, 30 दिसंबर।
सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर अजमेर जिले के विकास कार्यों की उपेक्षा का आरोप लगाया।
सांसद चौधरी ने जल जीवन मिशन को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र द्वार पर्याप्त राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के बाद भी प्रदेश के साथ अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भी जमीन पर काम नही हो पा रहा है अजमेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में 2024 तक जल पहुंचना है, जहां कुल 319991 घरों में जल आपूर्ति का प्रावधान है। वहीं अभी तक अजमेर क्षेत्र में मात्र 20 प्रतिशत अर्थात् 70616 घरों में ही नल से जल कनेक्शन हो पाया है। यदि कांग्रेस सरकार की यही मंशा रही तो 2024 तक आधे घरों तक भी पानी नही पहुंच पाएगा।
सांसद चौधरी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश हेतु जल जीवन मिशन मंत्रालय ने अब तक 10180 करोड़ का बजट जारी किया है, जिसमें से 2345 करोड़ राज्य सरकार द्वारा निकाले गए। इसमें से मात्र 382.52 करोड़ का ही व्यय हो पाया है और 3208 करोड़ रूपये का फण्ड इस प्रोजेक्ट हेतु वर्तमान में उपलब्ध है।

सडक़ की सुध नहीं ले रही सरकार
सांसद चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के केन्द्रीय सडक़ निधि प्रस्तावों को अजमेर सार्वजनिक निर्माण विभाग से तैयार करवाकर जयपुर मुख्यालय को भिजवा दिए गए थे। कांग्रेस सरकार ने अपने बजट घोषणा के तहत स्वीकृत सडक़ों के प्रस्तावों को केन्द्रीय सडक़ मंत्रालय भिजवाकर राशि स्वीकृत करा ली, लेकिन अजमेर संसदीय क्षेत्र के एक भी सीआरएफ फण्ड के सडक़ प्रस्तावों को दिल्ली नहीं भिजवाया और सडक़ों का बजट आवंटित नहीं करवाया। इसके चलते अजमेर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख ग्रामीण सडक़ मार्गों की स्थिति जस की तस है।

नहीं मिल रहा लोगों को इलाज

चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता एवं अपरिपक्वता के चलते प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के स्थान पर लागू की गई आयुष्मान भारत महात्मा गांधी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना भी फेल साबित हुई है। आज प्रदेश के गरीब और मध्यम परिवार जो इस येाजना से जुड़े उन्हें राहत के बजाय इस योजना के कारण अस्पतालों में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और उन्हे समुचित इलाज भी नहीं मिल पा रहा है।

सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा नहीं
प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं इसके जन प्रतिनिधि मात्र भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों को मूर्त रूप दे कर उनका फीता काटकर आम जन को गुमराह कर रहे हैं। इसका एक उदाहरण किशनगढ़ का नागरीदास पैनोरमा है, भाजपा के शासन काल में किशनगढ़ की जनभावना को देख कर दो ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात सांस्कृतिक धरोहर को मूर्त रूप देकर निम्बार्कतीर्थ में श्रीजी महाराज का पैनोरमा एवं मौखमविलास में संत नागरीदास का पैनोरमा तैयार करवाया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने जनता के करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित इस पैनोरमा का राजनीतिकरण कर 3 साल में पैनोरमा तक जाने का रास्ता तक नहीं दे पाई और इस अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा तक नहीं कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.