
भाजपा के समर्थन में किशनगढ़ में हुआ प्रबुद्वजन नागरिक सम्मेलन का हुआ आयोजन
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने शहरी क्षेत्र में किया जनसंपर्क
मदनगंज किशनगढ़. किशनगढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में आज आर. के. कम्युनिटी सेन्टर में केन्द्रिय वाणिज्य उद्योग व कपडा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किशनगढ के प्रबुद्वजन को संबाोधित करते हुये केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में अनेको जनहित की योजनायें लागु की हुई है लेकिन राज्य सरकार की शिथिलता व राजनैतिक द्वैषता से राज्य की जनता को जनहित की योजनाओं से वंचित रखा । जल जीवन मिशन योजना जो कि केन्द्र सरकार द्वारा हर घर जल पहुचाने की योजाना लागु की गई और पूरे देश में उक्त योजना के तहत सर्वाधिक बजट का आंवटन राजस्थान राज्य को किया गया लेकिन प्रदेश की काग्रेंस सरकार द्वारा पुर्णतः बजट का सदुपयोग नही किया गया। इसी तरह मार्बल एंव ग्रेनाईट उधोग पर जी.एस.टी .की दर कम होनी चाहिये लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी जी.एस.टी. काउंसिल के समक्ष इसकी पूरजोर पैरवी नही की गई जिसके कारण जी.एस.टी. काउंसिल इसे नही कर पा रही । राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राज्य सरकार द्वारा पूरजोर पैरवी कराकर मार्बल एंव ग्रेनाईट उद्योग पर लागु जी.एस.टी. की दर को कम करवाने का प्रयास किया जायेंगा। राज्य की लालफीताशाही सरकार एक और तो राज्य में मुफ्त बिजली की घोषणा कर रही है जबकि वास्तविकता में पूर्ण रूप से बिजली की आपुर्ति ही नही कर पा रही जिसके फलस्वरूप राज्य में कोई उधमी नया उधोग लगाने में रूचि रख रहा है। साथ ही उपस्थित उधमियों ने मंत्री महोदय को सुझाव दिया कि किशनगढ व भीलवाडा टेक्सटाईल्स का मुख्य केन्द्र है उनको कोरिडोर बना कर जोडा जाये । इस पर मंत्री गोयल ने राज्य में भाजपा सरकार बनने पर इसको क्रियान्वित करने का भरोसा दिलाया। विधायक प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में मार्बल उधोग व किशनगढ का चहुमुखी विकास करने की लिये कई कार्य किये गये लेकिन पिछले पॉच वर्ष में औधोगिक क्षेत्र की प्रगति अवरूद्व सी हो गई है । किशनगढ की जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर राजस्थान राज्य में भाजपा की सरकार का गठन होने पर निश्चित ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किशनगढ के विकास के लिये अधिक से अधिक बजट आवंटन कराकर किशनगढ का सर्वागीण विकास कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किशनगढ के प्रबुदजनो ने केन्द्रिय मंत्री महोदय व प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का हार्दिक स्वागत किया कार्यक्रम में सुधीर जैन वरिष्ठ मार्बल व्यवसायी, शशिकान्त पाटोदिया ,सी.एम. अग्रवाल वरिष्ठ कर सलाहकार, प्रमुख व्यवसायी मुकेश अग्रवाल, किशनगढ टेक्सटाईल्स पार्क के चैयरमैन विजय अग्रवाल, आनन्दीलाल भरतिया, मुरली अग्रवाल, नीरज अजमेरा, लधु उधोग भारती दीपक शर्मा, उमेश गोयल, अनिल मुन्दडा, सत्यनारायण बंसल, मांगीलाल अग्रवाल, पारसमल बाकलीवाल, महेन्द्र पाटनी, रमेश चंडक, भरत सर्राफ, अनुराग व्यास, सतीश अग्रवाल, सी.ए. एसोशियेसन के अध्यक्ष आशिष गुप्ता, खोडा माता सिलोरा प्रदीप जैन मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा ,दीपेश गुप्ता, विमल बडजात्या, रविकान्त शर्मा, प्रेमराज राठी, बाबा मिनरलस गोपाल गोयल, विभिन्न समाजो के अध्यक्ष व उनकी कार्यकारणी के साथ आदि प्रबुद्वजन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

मंगलवार के जनसम्पर्क कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने प्रातः सब्जी मण्डी जयपुर रोड हॉउसिंग बोर्ड, कच्ची बस्ती , न्यू हॉउसिंग बोर्ड एंव दोपहर में इन्द्रानगर, देवडुंगरी रोड, आजाद नगर, पृथ्वीराज नगर, सुमेर नगर, लुहार कॉलोनी एंव शाम को पुरानी मिल, तेली मोहल्ला एंव तिलक नगर क्षेत्र मे गली-गली वार्ड जाकर नुक्कड सभाओ का आयोजन कर भाजपा को अधिक से अधिक मतो से जीताकर किशनगढ के हर क्षेत्र में पूर्व की भॉति चहुमुखी विकास कराने का वादा किया। जनसम्पर्क के दौरान जिला महामंत्री वेदप्रकाश दाधिच, जिला उपाध्यक्ष शम्भू शर्मा, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, पूर्व सभापति पारसमल बाकलीवाल, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, दीपेश गुप्ता, रामावतार वैष्णव, महेन्द्र पाटनी, जिला उपाध्यक्ष किशनगोपाल दरगढ़, सहकारी भूमि विकास बैंक चेयरमैन चेतन चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विमल बड़जात्या, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, खातौली सरपंच हरिराम बाना, सुनील दरड़ा, पार्षद रविकांत शर्मा, हिम्मत सिंह, पूर्व उपसभापति राकेश काकड़ा, नवीन बैरवा, मानेन्द्र सिंह, प्रदीप चौधरी, सूर्यप्रकाश शर्मा, जगदीश कोठीवाल, प्रेम साहू, मनीष सोनी, चिराग कोठारी, सत्तू जी प्रजापत, सतीश जी पाराशर, मनीष जी टेलर, राजेंद्र सिंह जी, सतीश जी अग्रवाल, विश्राम जी मालाकार, शशिकांत जी पाटोदिया, प्रमोद जी गंगवाल सहित सेकड़ो पार्टी पदाधिकारी, नीतू बल्दवा, शिमला कुमावत, कार्यकर्ता एवं स्थानीय क्षेत्रवासी मौजूद रहे।