गुणवत्ता पूर्ण भोजन व्यवस्था के लिए हलवाई का किया सम्मान

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. अमूमन देखा गया है, कि आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में संभागीयों द्वारा आवास एवं भोजन व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के समक्ष भोजन की गुणवत्ता एवं सही मात्रा को लेकर सामुहिक विरोध एवं शिकवे- शिकायतें की जाती है। और अक्सर ऐसा होता भी है, लेकिन अबकी बार समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों (7 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मेंटर टीचर प्रशिक्षण व 6 दिवसीय नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आदि) में शर्मा कैटर्स फर्म के मालिक एवं हलवाई अमित कुमार शर्मा पुत्र हनुमान प्रसाद शर्मा (भारला) को संतोषप्रद भोजन व्यवस्था (गुणवत्तापूर्ण भोजन) के लिए संभागीयों की सामुहिक मांग पर उच्चाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं शिविर प्रभारी द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ताकि उनकी हौंसला अफजाई हो और वे आगामी शिविरों में और अच्छी भोजन व्यवस्था को अंजाम दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.