
किशनगढ़ में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ के मुख्य मार्ग को लेकर भारतीय जनता पार्टी मदनगंज व किशनगढ मण्डल अध्यक्ष किशन बंग व जयराम मालाकर के नेतृत्व में आज सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय पर काली पट्टी बांध ज्ञापन देने पहुँचे भाजपाई कार्यकर्ता।
मदनगंज मण्डल अध्यक्ष किशन बंग ने बताया कि नगर की मुख्य सडक की हालत बदहाल है। मुख्य सडक़ के सुधार की मांग को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी नेता सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय डाक बंगला पहुँचे जहाँ ज्ञापन देना था लेकिन कोई अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए मौजूद नही था। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक कोई सार्वजनिक निर्माण का अधिकारी ज्ञापन लेने नही आएगा तब तब तक धरना रहेगा। इसके कुछ समय बाद एईएन पूजा बेदी रूपनगढ़ से ज्ञापन लेने पहुँची।
धरने पर बैठने वालों में किशन बंग, जयराम मालाकार, सुशील दाधीच तिलोनिया, अशोक विजयवर्गीय, राजीव शर्मा, विपिन काबरा, अजित बनजारा, रजनीश सेन, हर्षित अजमेरा, सूर्यप्रकाश शर्मा, जगदीश सिंह, कैलाश गेना, पवन जांगिड़, बलराम सामरिया, जुगल किशोर शर्मा, राजेश शर्मा, सतीश पराशर, अंकित शर्मा, कमल कुमावत, मनीष भूपारिया, कमल सिंह, बंसीलाल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित धरने पर बैठे।
विरोध प्रदर्शन के कारण किशन गोपाल दरगड, उप सभापति मनोहर तारानी, डॉ विकास चौधरी, महेंद्र पाटनी, वी के सक्सेना, सुरेश पटवारी, राजकुमार बडज़ात्या, कमल जैन, समरथ सिंह, सुनील दरड़ा, ओम बिडला, राजकुमार लुहाडिया, महेंद्र टाक, बनवारी लाल डागा, किसान मोर्चा अध्यक्ष करतार चौधरी, संतोष पारीक, कंचन शर्मा, ऋतु मंगनानी, नीतू बल्दवा, पार्षद सुरेंद्र सिंह, श्रीराम चौधरी, हिम्मत सिंह, अनिल राव, बलराम सामरिया, मनीष टेलर आदि उपस्थित रहे।