खेल प्रतियोगिता का समापन

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़. ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता किशनगढ़ का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 2022 से 20 नवंबर 2022 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुरी के द्वारा किया गया l ब्लॉक के कई विद्यालयों की टीमों ने इसमें भाग लिया प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक और एथलेटिक्स का आयोजन किया गया l
कबड्डी छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -कृष्णापुरी की टीम प्रथम रही , द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -तित्यारी की टीम ने प्राप्त किया ,
खो-खो छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -तित्यारी प्रथम तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुरी द्वितीय रही। खो-खो छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -तित्यारी प्रथम तथा सर्वोत्तम विद्यालय ने दुसरा स्थान प्राप्त किया एथलेटिक्स के परिणाम निम्न प्रकार रहे
50 मीटर छात्र वर्ग प्रथम-विशाल (कृष्णापुरी),द्वितीय-संदीप( मंडावरिया)
50 मीटर छात्रा वर्ग प्रथम-मीनाक्षी (डेर की ढाणी,द्वितीय -सुहाना (सावंसत्सर)
100 मीटर रिले छात्र वर्ग प्रथम-तित्यारी,द्वितीय-कृष्णापुरी
100 मीटर रिले छात्रा वर्ग प्रथम-मंडावरिया
लंबी कूद छात्र वर्ग प्रथम-संदीप ,द्वितिय-विशाल
लंबी कूद छात्रा वर्ग प्रथम-निवासी,द्वितीय-अर्चना (कृष्णापुरी),
समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता नृसिंह ट्रेक्टर-किशनगढ़
तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीक्षा ई-राईज
खेलों में निर्णायक सुभाष शर्मा , प्रेमचंद, जय श्री, मधु डागा आदि शारीरिक शिक्षक थे। स्कोरिंग और परिणाम का संपूर्ण कार्य शारीरिक शिक्षक अंशु सामोदीया ने निभाया मंच संचालन रणजीत जाट और मनोज कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अनिल शर्मा, घनश्याम सैन, मनोज सैन ,धर्मेंद्र वैष्णव,, निर्मल ओझा, रविकांत शर्मा ,मनविन्द्र, अन्जु कवँर, सुमन टॉक, ममता गोयल, स्नेह लता, चांद कंवर आदि शिक्षक उपस्थित थे। अंत में प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त कर और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *