
मदनगंज किशनगढ़. श्री रतनलाल कंवरलाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान परिषद के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ सत्यदेव सिंह के निर्देशानुसार और समय समय पर बहुमूल्य सुझावों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ नारायण लाल गुप्ता ने विद्यार्थी जीवन में व्यक्तित्व विकास में सहशैक्षणिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विकास एक सतत प्रक्रिया है और विद्यर्थियों को हर दिन इस पर ध्यान देना चाहिये। डॉ सी पी पोखरना ने बताया कि सहशेक्षणिक गतिविधियां व्यक्तित्व और कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। डॉ मुकेश कुमार ने विज्ञान परिषद के तत्वाधान में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। विज्ञान परिषद के तत्वाधान में आशुभाषण, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, निबंध, पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। आशुभाषण प्रतियोगिता में मानवेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रथम, सुधांशु वैष्णव ने द्वितीय एवं पायल जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम मुस्कान सैनी , द्वितीय सुरेंद्र कुमार बावरी एव तृतीय स्थान हेमराज चौधरी, सुधांशु वैष्णव और सीता जाट ने प्राप्त किया। निबंध में मानवेन्द्र सिंह राठौड़, भावना सैनी और सरोज वर्मा ने, पोस्टर प्रतियोगिता में भावना सैनी, धर्मेंद्र मेघवाल व अंजलि चौहान ने स्लोगन प्रतियोगिता में संजू प्रजापत, ऋषिता किडवा व कपिल वर्मा ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ सी पी पोखरना, डॉ वीनू अग्रवाल, डॉ राकेश वर्मा, डॉ अक्षय नारायण पारीक, सुरभी सिंघल इन प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। डॉ पी सी भाटी, अविनाश अग्रवाल एवं चारु अग्रवाल ने प्रतियोगिताएं सम्पन्न करवाई।
