
किशनगढ़ 14 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शुक्रवार को सिन्धी समाज की ओर से भोजन सामग्री के 25 किट बांटे गए। इसमें 5 किलो आटा, 1 किलो तेल, 5 किलो चावल, 1 किलो शक्कर, 250 ग्राम चाय, 1 किलो नमक , 250 ग्राम मसाले, 100 ग्राम हल्दी, धनिया 100 ग्राम और 250 ग्राम मिर्च, 2 साबुन हाथ धोने के, 1 साबुन कपड़े धोने का, 1 सर्फ की थैली, 500ग्राम मूंग दाल, 500 ग्राम मसूर की दाल, गजक के पेकेट बनाकर जरूरतमंद परिवारों को दिए गए।
भोजन किट वितरण से पहले अलग-अलग जगह से जरुरत मन्द परिवारों को चिन्हित किया गया, जिसमें झूलेलाल महिला संगीत प्रभारी तनु मेघानी ने सराहनीय प्रयास किए।
आनन्द सत्संग मंडल परिवार दुबई का सहयोग
आनन्द सत्संग परिवार दुबई की ओर से 25 भोजन सामग्री किट प्रदान की गई। पूर्व में भी कोरोना काल के दौरान आनन्द मंगल परिवार दुबई किशनगढ़ सिन्धी समाज के जरुरत मन्द परिवारों को भोजन किट एव अन्य आर्थिक सहायता भी दुबई से करता रहा है। गत वर्ष भी मकर संक्रांति पर आनन्द सत्संग मंगल परिवार द्वारा 25 भोजन सामग्री किट वितरित किए गए थे। इस पुनीत कार्य के लिए सेंट्रल पंचायत सचिव मनोहर तारानी, सिन्धु नवयुवक संघ संरक्षक विष्णु मेघानी द्वारा आनन्द मंगल परिवार को बहुत बहुत साधुवाद दिया गया।
वितरण में सहयोग
मनोहर तारानी, पिशु भाई मुलानी, सुरेश विश्नानी, गिरधारी अमरवानी, विष्णु मेघानी, गिन्नी भाई रामनानी, तनु मेघानी, डिम्पल अमरवानी आदि ने भोजन किट वितरण कार्य में सहयोग किया। हाऊसिंग बोर्ड और सिन्धी कालोनी राजा रेडी, में जरुरतमंदों को किट संत कंवर राम भवन में प्रदान की गई।
इस पुनीत कार्य के लिए आनन्द मंडल सत्संग परिवार एवं इस पुनीत कार्य में जिस समाज के सम्मानित सदस्य द्वारा महत्वपूर्ण कड़ी जोडऩे में भूमिका निभाई, उन्हें भी पूरे समाज की ओर से साधुवाद दिया गया।
जरूरतमंदों को 11 कबल वितरित
समाज सेवी स्व. मुरलीधर टिलवानी की स्मृति में उनकी धर्म पत्नी द्वारा 11 कम्बल जरुरतमंदों को वितरित किए गए। सिन्धी समाज द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया और आगे भी बेहद जरुरतमंद परिवार चिन्हित करके उन तक सहायता दी जाएगी। पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष मोहन दास हासानी ने इस पुनीत कार्य में सेवा कर रहे समाजसेवियों को साधुवाद दिया।