भूरी भड़ाज के प्रकाश को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Spread the love

पावटा। खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पावटा ब्लॉक के भूरी भड़ाज निवासी प्रकाश चंद स्वामी को जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सम्माननित किया है। प्रकाश ने बताया कि बचपन में पोलियो का शिकार हो गया था, जिससे लोगों के ताने भी सुने, लेकिन मैंने अपनी कमजोरी को ही ताकत बनाया और 2015 में खेलने की शुरुआत की। तब लोग हंसी उड़ाते थे कि ये विकलांग क्या करेगा। शुरुआत में मैं एबल बॉडी के लोगों के साथ खेलता था और जब मैंने पैरा खेलों के बारे में सुना तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2019 में स्टेट गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। फिर कोविड के कारण 2020 में गेम्स नही हुए। पुनः 2021 स्टेट गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और फिर नेशनल के लिए सिलेक्ट हुए और 2021 में ही नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं 2022 में स्टेट गेम्स में जयपुर की तरफ से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर द्वारा 8 दिसंबर को सम्मानित किया गया है। नेशनल मेडलिस्ट होने पर राजस्थान सरकार आउट ऑफ़ टर्न पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरी देती है, जिसके लिए करीब 18 महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने पोस्टिंग नही दी है। उसे सरकार की ओर से अनुदान भी नहीं मिला है, जिसका वेरिफिकेशन भी अप्रेल और मई में कैंप लगवाकर किया जा चुका है। स्वामी ने खेल मंत्री अशोक चांदना और प्रेसिडेंट कृष्णा पूनिया से समस्या के निस्तारण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.