सीएम ने फसल खराबे पर विशेष गिरदावरी के दिए निर्देश

Spread the love

जयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पिछले दिनों हुई बारिश, शीतलहर व ओलावृष्टि केकारण खराब हुई रबि की फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि रबि की फसलों में हुए खराबे का आंकलन करने का कार्य तुरंत शुरू किया जाए। साथ ही प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, जिससे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान कर राहत प्रदान की जा सके।
इस संबंध में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से किसानों को फसलों में हुए खराबे का मुआवजा दिलवाकर राहत प्रदान करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश मे हुई ओलावृष्टि, बारिशा व शीतलहर से खरीफ की फसलों मेें काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि खेतों में खड़ी किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। उनके पास आजीविका का कोई साधन भी नहीं बचा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसल खराबे की गिरदावरी करवा जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.