
किशनगढ़, 17 जनवरी। पशुपालन विभाग द्वारा श्री मदनेश गौशाला में आयोजित शल्य चिकित्सा शिविर में गायों के अस्पताल के सिटी हेल्पलाइन नंबर 9829270108 एवं बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग प्रफुल्ल माथुर, उपनिदेशक सुनील घीया, नोडल अधिकारी देवेंद्र सिंह, पार्षद हिम्मत सिंह बन्ना, पार्षद निधि पहाडिय़ा आदि ने गायों के अस्पताल के लिए सिटी हेल्पलाइन नंबर 9829270108 एवं बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नटवरलाल बाहेती, सुभाष जामड़, विनोद दरगड़, ओमप्रकाश पारीक, रसिक दरगड़ एवं पशु चिकित्सा विभाग की पूरी टीम एवं गौभक्त उपस्थित थे। समस्त नगरवासियों के सहयोग से कृष्णगढ़ गौ चिकित्सा समिति विगत 7 वर्षों में एम्बुलेंस से किशनगढ़ सिटी एवं आस-पास के 300 गांवों से 12800 बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को इलाज के लिए लाया गया एवं 2200 को फस्र्ट एड दिया गया। एम्बुलेंस पर बढ़ते कार्यभार को कम करने हेतु एम्बुलेंस गाड़ी के अलावा, किशनगढ शहरी क्षेत्र के बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को तुरंत प्राथमिक उपचार (फस्र्ट एड) देने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस बाइक सेवा का रविवार शुभारंभ किया गया।