बच्चों ने बनाई भगवान गणेश की मनोहारी मूर्तियां

Spread the love

कृष्णापुरी के एजुकेशन चिल्ड्रन स्कूल पब्लिक स्कूल में मनाया उत्सव


मदनगंज-किशनगढ़.
एजुकेशन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल कृष्णापुरी मदनगंज-किशनगढ़ राजस्थान में गणेश चतुर्थी उत्सव पर स्कूल में बच्चों ने गणेश जी की मूर्तियां बनाई व गणेश जी की मूर्तियां काली चिकनी मिट्टी व कागज की लुगदी, कलर स्टोन आदि से बहुत सुंदर-सुंदर मूर्तियां स्वयं बनाकर लाए जिस प्रकार बच्चों को विद्यालय में सिखाया जाता है। गणेश चतुर्थी उत्सव पर बच्चों ने गणेश वंदना की नृत्य किया व गाना भी गाया।

———————————————————————————–

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि

यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षो:, यत: सम्पदो भक्तसन्तोषिका: स्यु:।
यतो विघ्ननाशो यत: कार्यसिद्धि:, सदा तं गणेशं नमामो भजाम:।।
गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.