छाबड़ा ने की चिकित्सा शिविर में भागीदारी

Spread the love

जयपुर.
करणी माता मंदिर सोडाला जयपुर प्रांगण में हेल्थ चेकअप का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि शराबबंदी आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। उसमें पंडित रमेश चंद्र दाधीच, पंडित प्रहलाद चंद्र दाधीच, मदन सिंह राठौड़, दक्ष दाधीच द्वारा पूनम अंकुर छाबड़ा को पुष्पगुच्छ देकर व कांता दाधीच, सुशीला शर्मा पटवारी, महिला मंडल द्वारा माला पहना कर स्वागत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कौशल शर्मा द्वारा किया गया। मोनीलेक हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। अतिथि के रूप में फिल्म डायरेक्टर विकास प्रजापत, शिवा प्रजापत, रणजीत सिंह सोडाला, दिनेश सैनी, पंकज आदि शामिल हुए। सैंकड़ों की संख्या में आमजन ने करणी विश्राम भवन में पहुँचकर अपना हेल्थ चेकअप करवाया।

रोडवेज परिचालक ने यात्री का कीमती सामान लौटाया

रोडवेज जयपुर आगार के परिचालक सुरेश चंद शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा परिचालक जयपुर आगार को वाहन नंबर आरजे 14 पीए 4688 आबूरोड से जयपुर आते समय यात्री का बैग मिला जिसमे 30000 रूपये, सिल्वर की 2 चेन और एंड्राइड मोबाइल मिला। आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम कार्ड था। पिंडवाड़ा सिरोही निवासी यात्री मुहम्मद हुसैन द्वारा आगार कार्यालय में संपर्क किया गया। प्रबंधक यातायात जगजीत सिंह और कंडक्टर सुरेश चंद शर्मा के द्वारा यात्री को समान सुपुर्द किया गया। यात्री मुहम्मद हुसैन द्वारा रोडवेज परिचालक के व्यवहार की तारीफ करते हुए ईमानदारी पर शुक्रिया अता करते हुए भविष्य में भी रोडवेज से ही यात्रा करने का संकल्प किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *