
बड़ा हादसा होने से टला, ड्राइवर व खलासी सुरक्षित
आंधी, 10 जनवरी/ ( विकास शर्मा)। जयपुर जिले की पंचायत समिति आंधी के समीप एन.एच 148 मनोहरपुर दौसा हाईवे पर रविवार रात करीब एक बजे सानकोटडा चौराहे पर कैमिकल का टैंकर सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया।
आंधी थाना एस.आई. नरेंद्र ने बताया कि टैंकर पंजाब से सवाई माधोपुर की ओर जा रहा था, जिसमें लिक्विड केमिकल से भरा हुआ था। हालांकि इस घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई और ड्राइवर व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान आंधी थाना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर मौजूद रही। वही दौसा जिले व बस्सी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। साथ ही टैंकर को उठाने के लिए दो क्रेन व एक जेसीबी मशीन बुलाई गई। पलटे हुए टैंकर को बिना किसी हानि के सीधा किया गया और हाईवे किनारे से रोड पर खड़ा किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। वहीं टैंकर से भी केमिकल का रिसाव नहीं हुआ। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। टैंकर का ड्राइवर व खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं।