
उदयपुर. उदयपुर जिले में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सीटीएइ के छात्रों हेमंत सिंह चौहान, जतिन जैन एवम तन्मय लालवानी का भुवनेश्वर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार स्वच्छ वायु के लिए चयन हुआ है। इस सेमिनार के लिए देश भर के विश्वविद्यालयों से 110 छात्रों का चयन सुमंगलम पंचमहाभूत ‘वायु- द वाइटल लाइफ फोर्स पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन श्रृंखला में अपने पेपर / पोस्टर प्रस्तुत करने के लिए चुना गया है जिसका आयोजन 2 से 4 दिसंबर, 2022 तक किया जा रहा है। छात्र 2 दिसंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे और चयनित छात्रों को 3 और 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन श्रृंखला में अपने पेपर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

सम्मेलन को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एंव पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सहयोग से बड़ौदा के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान संस्थान, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। यह शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान ओडिशा, भारत में आयोजित किया जाएगा
भूपेंद्र यादव पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे, स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज, डॉ. कृष्ण गोपाल जे, सह सरकार्यवाह, आरएसएस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।
