चातुर्मास मंगल कलश स्थापना आज

Spread the love


मदनगंज-किशनगढ़। बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर महाराज के पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य शिरोमणि वर्धमान सागर महाराज की सुविज्ञ शिष्या आर्यिका 105 श्री ज्योतिमति माताजी का वर्ष 2023 का मंगलमय चातुर्मास किशनगढ़ में होगा। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत की ओर से रविवार को चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि रविवार सायं 6.30 बजे से चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिरजी में ज्योतिमति माताजी के सान्निध्य में मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, शास्त्र भेंट, मंगल चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ की चातुर्मास कलश स्थापना आज

प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ का वर्ष 2023 का 55 वा वर्षा योग उदयपुर के सूरजपोल के पास स्थित हुमड भवन में होगा। राजेश पंचोलिया इंदौर ने बताया कि परंपरा के सभी आचार्यों द्वारा उदयपुर में चातुर्मास विगत वर्षो में किया गया है आचार्य श्री शांति सागर जी ने सन 1934 में आचार्य श्री वीर सागर जी ने सन 1934 मुनि अवस्था में आचार्य श्री शिव सागर जी ने सन 1967 में आचार्य श्री धर्म सागर जी ने सन 1978 में आचार्य श्री अजीत सागर जी ने सन 1987 में आचार्य पद भी यहीं से मिला।
वात्सल्य वारिघि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने भी उदयपुर में वर्ष 2002 में चातुर्मास किया।
सकल दिगम्बर जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, एवं गुरु भक्त कलश स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए किशनगढ़ से उदयपुर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.