राजस्थान व दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, बढेगी सर्दी

Spread the love

जयपुर जिले के एक गांव में कड़ाके की सर्दी में सरसों की फसल में पानी देता किसान।

जयपुर, 28 दिसंबर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश होने के आसार है। राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहने का अनुमान है। वहीं दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही सर्दी भी अपना असर दिखाएगी। पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की सभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व चंढगढ़ में 28 व 29 दिसंबर की संभावना जताई है। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान दस डिग्री तक रह सकता है। लेेह में पारा माइनस 12 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में पारा जमाव बिन्दु के करीब है। श्रीनगर और शिमला मेंं तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है।

दम तोड़ रहे पक्षी, अलाव ताप रहे किसान

वहीं राजस्थान के चुरू, चंडीगढ़ व भोपाल में भी सर्दी बढेगी। चुरू में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। वहीं जयपुर व आस-पास के इलाकों में दो दिन पहले हुई बारिश से पहले ही सर्दी बढ़ गई थी। सर्दी का असर मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों और जानवरों पर देखा जाने लगा है। जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अधिक सर्दी के कारण कई पक्षी दम तोड़ चुके हैं। साथ ही रात की शिफ्ट में बिजली आने से रात में फसलों की सिंचाई मेें लगे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में लोग जगह-जगह अलाव तापते देखे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.