समर्थन मूल्य पर चना खरीद 29 जून तक

Spread the love

24 जून तक ही होगा पंजीयन


जयपुर.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि एक अप्रेल से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई चना खरीद 29 जून तक होगी। जिन किसानों द्वारा 24 जून 2022 तक पंजीयन करा लिया जाएगा ऐसे किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित कर खरीद की जाएगी। भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीद 90 दिन की अवधि तक करने के निर्देश दिए गए है।
आंजना ने कहा कि प्रदेश के 635 खरीद केन्द्रों पर चना बेचान के लिए एक लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून 2022 तक पंजीयन कराया है इसमें से 1 लाख 22 हजार 893 किसानों को दिनांक आवंटित कर 93 हजार 683 किसानों से 2 लाख 5 हजार 433 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। जिसकी राशि एक हजार 74 करोडृ़ रूपये है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। भारत सरकार चना का समर्थन मूल्य 5230 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर चना बेचान करना है वे ई.मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर 24 जून तक अपना पंजीयन अवश्य करा ले।

सम्भाग मुख्यालय पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

जयपुर.
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा बीएड कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी सम्भाग मुख्यालय पर दिनांक 20 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा उक्त निर्धारित तिथि को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के परमिशन लेटर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना परमिशन लेटर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के लिए अपनी फोटो आईडी के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.